Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक सम्पन्न, विकास योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक सम्पन्न, विकास योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। रायबरेली के सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) के अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में सोमवार को बचत भवन सभागार में दिशा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अमेठी के सांसद एवं सह-अध्यक्ष किशोरी लाल शर्मा तथा उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक में जिले के समग्र विकास से जुड़ी केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सभी योजनाओं का बिंदुवार प्रस्तुतिकरण किया। चर्चा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया-भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान सहित कई योजनाएं शामिल रहीं। सांसद राहुल गांधी ने जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई सड़कों की मरम्मत और निर्माण से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग से वेटरनरी डॉक्टरों की उपलब्धता और कृत्रिम गर्भाधान सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य की प्रगति और जनपद में बन रही बाईपास सड़कों पर चर्चा की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता की भी जानकारी ली गई।
राहुल गांधी ने कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के फॉलोअप कर उन्हें रोजगार से जोड़ने पर विशेष बल दिया। उन्होंने पिछली दिशा बैठक के अनुपालन की समीक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जनसुविधाओं से जुड़े अनेक मुद्दों को भी उठाया गया, जिनके समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। सांसद ने कहा कि अधिकारी जन समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु ठोस कार्य योजना बनाकर टीम भावना से कार्य करें। राहुल गांधी ने महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर उसकी कार्यप्रणाली की जांच की। कॉल तुरन्त रिसीव होने और कार्यरत कर्मचारी से हुई वार्ता के बाद उन्होंने संतोष व्यक्त किया। बैठक के अंत में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घटित दुखद घटना के प्रति शोक संवेदना और मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु दो मिनट का मौन प्रस्तावित किया, जिसे सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वीकार करते हुए मौन रखा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी, अवनीश कुमार सिंह, विधायक अशोक कुमार (सलोन), देवेन्द्र प्रताप सिंह (सरेनी), श्याम सुंदर भारती (बछरावां), राहुल राजपूत (हरचंदपुर), नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ, अमृता सिंह, विशाल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चन्द्रा सहित समिति के अन्य सदस्य व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।