मथुरा, वृंदावन। अक्षय तृतीया पर ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शनों के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियाँ की हैं। सोमवार को जिलाधिकारी सीपी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक सिंह ने बांके बिहारी मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने पूरे वृंदावन क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टरों में विभाजित किया है, ताकि भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभाला जा सके। मंदिर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल गश्त की जा रही है। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि मंदिर के पास वाहनों का दबाव न बने।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने घाटों और मेला क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। यमुना किनारे स्नान घाटों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। यहां पुलिस बल के साथ एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात रहेंगी, जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम होंगी। श्रद्धालुओं को यमुना के गहरे पानी में स्नान से रोका जाएगा। सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए अन्य प्रदेशों से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी की एक कंपनी को भी तैनात किया जाएगा। मंदिर में भीड़ के दबाव को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश व निकास मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने मंदिर के सेवायतों के साथ बैठक कर उनसे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव भी लिए। दोनों अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।