Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना अनुमति के नहीं मिलेगा शटडाउन, 24 घंटे मिलेगी विद्युत आपूर्तिः मुख्य अभियंता

बिना अनुमति के नहीं मिलेगा शटडाउन, 24 घंटे मिलेगी विद्युत आपूर्तिः मुख्य अभियंता

फिरोजाबाद। नगर में होने वाली बिजली कटौती को लेकर उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिमंडल विद्युत विभाग फिरोजाबाद जोन के मुख्य अभियंता से मिला और जर्जर तारों के बदलने के नाम पर बिजली कटौती को लेकर उन्हे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की मांग की है। शहर में होने वाली विद्युत कटौती को लेकर मंगलवार को उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग फिरोजाबाद जोन के मुख्य अभियंता जीवन प्रकाश से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि भीषण गर्मी में केबिलों को बदलने के नाम पर कई घंटे बिजली कटौती की जा रही है। जिससे व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। व्यापरियों ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग की है। मुख्य अभियंता जीवन प्रकाश ने बताया कि शहर में 24 घंटे आपूर्ति उपलब्ध कराई जा रही है। सभी एक्सईएन और एसडीओं को निर्देशित किया है कि कार्य को समय से पूरा कर आपूर्ति को ठीक ढंग से मुहैया कराएं। ज्ञापन देने वालों में रामबाबू झा, मुनव्वर खान, रमाशंकर दादा, अर्जेश उपाध्याय, परशुराम लालवानी, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, नरेश पंजाबी, आकृति सहयोगी, सुभाष यादव, विकास लहरी, सुनील जैन, विवेक कौशल, मुकेष शर्मा, राकेश शर्मा, गौरव जैन, नवीन उपाध्याय बबीता शर्मा, सुनील आदि मौैजूद रहे।