Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस गोल्ड का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न

जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस गोल्ड का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न

हाथरस। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस गोल्ड का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से माहेश्वरी धर्मशाला में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जायंट्स वेलफेयर के कई वरिष्ठतम पदाधिकारी गण पधारे। ग्रुप द्वारा सामाजिक परिप्रेक्ष्य में किए गए विभिन्न प्रोजेक्टों एवं विशिष्ट कार्य करने पर जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन मुंबई की तरफ से प्राप्त अवार्ड पूर्व अध्यक्ष अनिल मित्तल एवं वर्तमान अध्यक्ष अनिल अग्रवाल हींग वालों को प्रदान किए। वार्षिक रिपोर्ट को प्रशासनिक निदेशक अशोक रावत द्वारा सदन में पढ़कर सुनाया गया। मथुरा से पधारे मुख्य अतिथि जायंट मुकेश अग्रवाल सदस्य केंद्रीय कमेटी द्वारा मथुरा में होने जा रहे सिल्वर जुबली कन्वेंशन के बारे में विस्तृत रूप से बताया और सभी से सम्मिलित होने की अपील की। जायंट्स ग्रुप फेडरेशन 5 अध्यक्ष डॉक्टर उमेश अग्रवाल द्वारा ग्रुप को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान की। हाथरस स्थित सभी वरिष्ठतम पदाधिकारी गण और नगर के सभी आठ महिला/पुरुष ग्रुपों के अध्यक्षों एवं प्रशासनिक निदेशकों आदि भी अधिष्ठापन समारोह में पधारे। केंद्रीय कमेटी के सदस्य ब्रज मोहन शर्मा द्वारा पूर्व एवं वर्तमान अध्यक्ष को अवॉर्ड भेंट किए। वर्ष 2025 के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल हींग वालों ने बीते 4 माह में किए कार्यों और आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों को पटल पर रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। समारोह के मध्य में उन सभी सदस्यों की जिनकी अप्रैल माह में वैवाहिक तिथि रही, उनको अध्यक्ष द्वारा विशिष्ट उपहार प्रदान किया और भव्य स्वागत किया। श्रीमती सीमा वार्ष्णेय द्वारा वर्ष 2025 के नए सदस्यों, बोर्ड सदस्यों तथा अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को जायंट्स शपथ दिलाई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती गुंजन दीक्षित एवं श्रीमती सोनल अग्रवाल द्वारा प्रेसिडेंट अनिल अग्रवाल हींग वालों को विशिष्ट उपहार देकर सम्मानित किया गया। सभा का सफल एवं मंत्रमुग्ध संचालन जायंट विजय कृष्ण गर्ग एवं जायंट आर. सी. नरूला द्वारा किया गया।