Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर के विकास में भी रुचि दिखाए सीएसआर : चेयरपर्सन ममता जायसवाल

नगर के विकास में भी रुचि दिखाए सीएसआर : चेयरपर्सन ममता जायसवाल

ऊंचाहार, रायबरेली। मंगलवार को नगर पंचायत ऊंचाहार के अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने एनटीपीसी ऊंचाहार के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा से भेंट की और नगर के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नगर की अवसंरचनात्मक समस्याओं और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जनसंपर्क अधिकारी को अवगत कराया कि वर्षों पूर्व एनटीपीसी द्वारा नगर में कराए गए सीएसआर कार्यों का अब लम्बे समय से अभाव है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि सात वर्ष पहले बनाई गई डामर सड़कें अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिनका पुनर्निर्माण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मांग की कि कोतवाली के पास से स्टेशन रोड तक 500 मीटर डामर रोड, लखनऊ-प्रयागराज मार्ग से स्टेशन तक 600 मीटर डामर रोड तथा पिपरहा रोड से महादेवन मंदिर तक 600 मीटर इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण प्राथमिकता पर कराया जाए। इसके अलावा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने नगर में पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप, सार्वजनिक स्थलों पर सोलर लाइट और हाइ मास्ट लाइट लगाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ये कार्य न केवल जनहित में आवश्यक हैं, बल्कि एनटीपीसी प्रबंधन की भी नगर में सकारात्मक छवि बनाएंगे। इस विषय पर नगर पंचायत ऊंचाहार की चेयरपर्सन ममता जायसवाल ने भी स्पष्ट कहा कि परियोजना से गांवों के साथ नगर के लोग भी प्रभावित हुए हैं, अतः नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत नगर को लाभ से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए। उन्होंने एनटीपीसी से नगर में भी सामाजिक और सामुदायिक विकास कार्यों में रुचि लेने की अपील की। गौरतलब है कि एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक कल्याण के कार्य करती रही है। इसी कड़ी में नगर पंचायत ऊंचाहार द्वारा एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक को संबोधित दो मांग पत्र जनसंपर्क अधिकारी को सौंपे गए, जिन पर सकारात्मक विचार हेतु पीआरओ ने कुछ समय की मांग की है। नगर पंचायत को उम्मीद है कि एनटीपीसी इन जनहित के कार्यों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर नगर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।