Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गर्भवती महिला की जान बचाने वाली आरपीएफ महिला आरक्षक रेखा हुई सम्मानित

गर्भवती महिला की जान बचाने वाली आरपीएफ महिला आरक्षक रेखा हुई सम्मानित

मथुरा। रेलवे सुरक्षा बल की महिला आरक्षक रेखा को अदम्य साहस और मानवीय सेवा के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मार्च 2025 का ‘माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी’ घोषित कर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के महानिरीक्षक अमिय नंदन सिन्हा द्वारा प्रदान किया गया।
यह सराहनीय घटना 6 मार्च 2025 को सुबह करीब 8 बजे घटित हुई, जब कोसीकलां आरपीएफ पोस्ट की ऑफ ड्यूटी आरक्षक रेखा को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 11842 में यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर प्रसव पीड़ा से कराह रही है। सूचना मिलते ही रेखा ने मात्र पांच मिनट में वर्दी पहनकर आवश्यक वस्तुएं लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर तत्काल सहायता पहुंचाई। मौके पर कोई डॉक्टर या नर्स उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने आरपीएफ स्टाफ को ब्लेड, कॉटन व पट्टी जैसी जरूरी चीजें लाने भेजा। तत्पश्चात एक नर्स को भी आरपीएफ द्वारा बुलवाया गया। रेखा और नर्स की मदद से महिला की सुरक्षित प्राकृतिक डिलीवरी कराई गई और जच्चा-बच्चा दोनों को सिविल अस्पताल कोसीकलां में भर्ती कराया गया। रेखा की तत्परता, संवेदनशीलता और साहस ने महिला और नवजात की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।