» एक जून को होगी परीक्षा, जनपद में छह परीक्षा केंद्रों पर लगभग 2541 परीक्षार्थी होंगे शामिल
हाथरस। आगामी उत्तर प्रदेश संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिव नारायण शर्मा ने की। बैठक के दौरान प्राचार्य एवं जनपद समन्वयक संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 प्रो. डॉ. महावीर सिंह छोंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आगामी 1 जून 2025 को आयोजित कराई जाएगी। जनपद हाथरस में इसके लिए कुल 6 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां लगभग 2541 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। एडीएम (न्यायिक) शिव नारायण शर्मा ने परीक्षा की निष्पक्षता और शुचिता बनाए रखने हेतु विशेष निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए प्रति दो परीक्षा केंद्रों पर एक केंद्र प्रतिनिधि और एक नगर प्रभारी अधिकारी नामित किए जाएं। साथ ही, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था आदि समय से पहले पूर्ण करा ली जाएं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, विभिन्न परीक्षा केंद्रों के केंद्र प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक, एडीएम (न्यायिक) ने दिए आवश्यक निर्देश