सरेनी, रायबरेली। बीती रात अज्ञात चोरों ने सरेनी थाना अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर निवासी रवि नारायण त्रिवेदी के घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर के बंद कमरों के सभी ताले तोड़ डाले और घर के कोने कोने को अच्छी तरह खंगाला। चोरो नें जब वारदात को अंजाम दिया, तब घर के मालिक रवि नारायण त्रिवेदी अपने दूसरे बेटे प्रमोद त्रिवेदी के यहाँ एक दिन पहले यानी एक मई को रायबरेली चले गए थे, घर मे ताला बंद था, जिसका फायदा चोरो नें उठाया लेकिन चोरों के हांथ कुछ नहीं लगा।
सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो घर के ताले टूटे पड़े थे, इसकी जानकारी घर के लोगों को दी, रवि नारायण त्रिवेदी नें जब अपने घर में आकर देखा तो, सारा सामान बिखरा पड़ा था, लेकिन चोरों के हांथ कुछ नहीं लग सका। उन्होंने बताया कि 20 दिन पहले भी इसी गाँव में रामभरोसे पासी के यहां चोरो नें चोरी की थी, उनके यहां सभी मौजूद थे, जिस पर भी चोरो ने करीब 10 लाख की लगभग नकदी और जेवरात साफ कर दिए थे। सरेनी कोतवाल नें बताया कि सामान लगभग सब मौजूद है, चोरो ने गांव में दो बार वारदात की है, गांव में गस्त बढ़ा दी गयी है, चोर जल्द गिरफ्त में होंगे।