हाथरस। जनपद के युवाओं के लिए सुरक्षा क्षेत्र में रोजगार का एक अच्छा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली तथा एसआईएस लिमिटेड कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा कार्यों के लिए अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत 5 मई से 24 मई तक जनपद हाथरस के विभिन्न विकास खंड कार्यालयों पर रोजगार मेलों और शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन मुरसान, सहपऊ, हसायन, सासनी, सिकन्द्राराऊ, सादाबाद और हाथरस विकास खंड कार्यालयों पर निर्धारित तिथियों को होंगे। साक्षात्कार सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि और स्थान पर अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड, रिज्यूमे और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित हों।
प्रशिक्षण के बाद चयनित अभ्यर्थियों को सुरक्षा सेवाओं में रोजगार प्रदान किया जाएगा। यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी, बल्कि उन्हें स्वावलंबन की दिशा में भी अग्रसर करेगी।