Monday, May 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में NEET परीक्षा सकुशल संपन्न: 81 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

जनपद में NEET परीक्षा सकुशल संपन्न: 81 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

रायबरेली। जनपद में NEET परीक्षा 2025 रविवार को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के पांच परीक्षा केंद्रों पर कुल 2328 अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था, जिनमें से 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी, साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही और परीक्षा कहीं से किसी भी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।