फिरोजाबाद। हिंदुत्व रक्षिणी और न्यायप्रिय शासिका लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के 300वें जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा का आयोजन सामाजिक बंधुओं द्वारा किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता रूपेन्द्र बघेल उर्फ छोटू को सौंपी गई है। आल इंडिया धनगर समाज महासंघ की ओर से उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद उनका स्वागत पुष्पमालाओं, सम्मान-पत्र (पतिका) और श्रीराम के प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
महासचिव रामबाबू धनगर ने जनपदवासियों, विशेषकर बुद्धिजीवियों, मातृशक्ति और युवा वर्ग से अपील की कि वे तन, मन और धन से सहयोग कर इस शोभायात्रा को सफल बनाएं और लोकमाता के जीवन से प्रेरणा लें। इस अवसर पर आयोजित बैठक में रणवीर सिंह धनगर, अजय धनगर, एडवोकेट ब्रजेश, मौसम धनगर, सुनील धनगर, मोहन बजरंगी, अनुज धनगर, पंकज धनगर, चंद्रवीर धनगर और दिलीप धनगर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।