Monday, May 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर: जूता फैक्ट्री में भीषण आग, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

कानपुर: जूता फैक्ट्री में भीषण आग, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

कानपुर। कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर इलाके में देर रात एक अपार्टमेंट में स्थित जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में मोहम्मद दानिश, उनकी पत्नी और तीन बेटियां शामिल हैं, जिनकी दम घुटने से मौत हुई। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कासिम नामक व्यक्ति ने शहर के बीचोबीच एक आवासीय अपार्टमेंट में स्थित 6 मंजिला बिल्डिंग के भीतर जूता फैक्ट्री स्थापित की थी। रात में फैक्ट्री में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जो कुछ ही पलों में विकराल रूप ले बैठी। आग की लपटों ने चौथी मंजिल पर रहने वाले मोहम्मद दानिश के परिवार को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के दौरान बिल्डिंग में दो जोरदार धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं, जिन्हें गैस सिलेंडर फटने का परिणाम माना जा रहा है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रही। आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस और फायर विभाग ने आसपास के मकानों को एहतियातन खाली करवा दिया था, जिससे और जान-माल का नुकसान न हो। हालांकि, मोहम्मद दानिश और उनका परिवार बिल्डिंग में फंसा रह गया और उन्हें नहीं बचाया जा सका। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और हादसे की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।