Tuesday, May 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लालगंज में जीत वेलफेयर फाउंडेशन की पहल, सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए प्याऊ

लालगंज में जीत वेलफेयर फाउंडेशन की पहल, सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए प्याऊ

लालगंज, रायबरेली। भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है और इस तपती धूप में यदि जरूरतमंदों को समय पर पानी उपलब्ध हो जाए तो इससे बड़ी सेवा और कोई नहीं हो सकती। गर्मी के मौसम में एक घूंट शीतल जल व्यक्ति को बड़ी राहत देता है। इसी उद्देश्य को लेकर सामाजिक संस्था जीत वेलफेयर फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश के संस्थापक जितेंद्र सविता के निर्देशन में और रायबरेली इकाई के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपूर्ण जिला इकाई टीम द्वारा लालगंज नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नि:शुल्क शीतल जल प्याऊ की व्यवस्था की गई। इस पहल के तहत नगर के प्रमुख स्थलों जैसे हनुमान मंदिर, बेहटा चौराहा, मलपुरा मां विंध्यवासिनी मंदिर, सिद्ध श्री बालाजी सरकार, लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आलमपुर पंचमुखी हनुमान मंदिर, गुरूबक्शगंज चौराहा (चौकी), तिकोना पार्क, सोनालिका एजेंसी के पास, मंडी समिति के समीप संस्था कार्यालय सहित कई स्थानों पर शीतल जल प्याऊ लगाए गए हैं। इस सेवा का लाभ राहगीरों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को मिल रहा है जो गर्मी में राहत का अनुभव कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक जितेंद्र सविता, जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंदर, जिला महासचिव यशपाल सिंह, संस्था सलाहकार दिलीप कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी मनदीप कुमार, राममिलन शर्मा, आदित्य वर्मा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।