फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ ने नगर निगम में कार्यरत ठेका सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि एवं प्रदेश महामंत्री विकास चंद्र वाल्मीकि के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं। इनमें एक मई से ठेका सफाई कर्मचारियों का मानदेय 16,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किए जाने, भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक निर्धारित करने, आगामी भर्ती में गरीब, विधवा, महिला एवं पुरुषों को प्राथमिकता देने, एक समिति के गठन में यूनियन के सदस्य को शामिल करने, सभी कर्मचारियों का ईपीएफ नियमानुसार कटवाने एवं ईएसआई कार्ड जारी करने तथा नाला गैंग को स्थायी रूप से 12 महीने तक कार्य में लगाए जाने की मांग शामिल रही।
संघ ने नगर निगम प्रशासन से शीघ्र इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है, जिससे कर्मचारियों को कार्यस्थल पर उचित सुविधाएं और सम्मान मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में विनय कुमार वाल्मीकि, विकास चंद्र वाल्मीकि, नितिन चौहान, शिवा मेशी, रोहित चौहान, अनिकेत वाल्मीकि, कुक्कू दास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।