फिरोजाबाद। एडीजी जोन आगरा के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति फेस-4 अभियान के तहत स्कूली बच्चों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। सोमवार को एमजीएम इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद और सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बच्चों, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को साइबर सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी। एसपी सिटी ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराधों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिनसे बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है। उन्होंने बच्चों को बताया कि इंटरनेट का प्रयोग सोच-समझकर करें, अनजान लोगों से फोन पर बातचीत न करें और किसी को भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। उन्होंने बच्चों को साइबर से जुड़ी किसी भी समस्या के तुरंत समाधान के लिए पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी। इस अवसर पर थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह, स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम शुक्ला सहित अन्य शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।