Tuesday, May 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन फ्रॉड: एक लाख 92 हजार दो सौ रुपये साइबर पुलिस ने कराए वापस

ऑनलाइन फ्रॉड: एक लाख 92 हजार दो सौ रुपये साइबर पुलिस ने कराए वापस

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी के एक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित की पूरी धनराशि को वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की है। राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम टीम ने पीड़ित के खाते से ट्रांसफर हुए रुपये का विवरण निकालकर लाभार्थी के बैंक खाते को तत्काल डेबिट फ्रीज कराया और एक लाख 92 हजार दो सौ रुपये की धनराशि को संरक्षित करते हुए आवेदक के बैंक खाते में वापस करा दिया। शिकायतकर्ता केशव दुबे पुत्र शिव कुमार दुबे निवासी अर्जुनपुर, हाथरस ने 30 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी को लोन प्रीक्लोज करने हेतु मेल किया था, जिसके बाद उन्हें एक कॉल आया और बातों में फंसाकर उनके खाते से एक लाख 92 हजार दो सौ रुपये यूपीआई के माध्यम से निकाल लिए गए। साइबर क्राइम थाना टीम की सक्रियता और त्वरित कार्यवाही के चलते पीड़ित की पूरी राशि वापस कराई गई। रुपये वापस मिलने पर केशव दुबे ने थाना साइबर क्राइम पहुंचकर हाथरस पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, न ही किसी को अपना खाता नंबर, पिन, ओटीपी, सीवीवी जैसी गोपनीय जानकारी साझा करें। यदि साइबर फ्रॉड या धोखाधड़ी की घटना घटित होती है तो तत्काल राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।