लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के हार्टिकल्चर विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रवि शंकर वर्मा को हार्टिकल्चर (उद्यान) के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘डॉ. एच.बी. सिंह अवार्ड (उद्यान)’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, रायचूर, कर्नाटक में आयोजित ‘चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी’ के दौरान प्रदान किया गया। यह संगोष्ठी ‘आजीविका और पर्यावरणीय स्थिरता के लिए कृषि, खाद्य सुरक्षा, पशु चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान में हालिया उन्नति’ विषय पर आयोजित की गई थी। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, रायचूर (कर्नाटक), संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा (अंबिकापुर), अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय (बिलासपुर, छत्तीसगढ़), वाइटल बायोटेक (कोटा) एवं एग्रीकल्चर फोरम फॉर टेक्निकल एजुकेशन ऑफ फार्मिंग सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। डॉ. एच.बी. सिंह अवार्ड उन वैज्ञानिकों को दिया जाता है जिन्होंने उद्यानिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय शोध व नवाचार किए हों।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने डॉ. रवि शंकर वर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। विभाग के अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी डॉ. वर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
Home » मुख्य समाचार » बीबीएयू के डॉ. रवि शंकर वर्मा को हार्टिकल्चर के क्षेत्र में मिला डॉ. एच.बी. सिंह अवार्ड