हाथरस। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान में घुसकर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर सर्जिकल स्ट्राइक’ की सफलता पर भारतीय जनता पार्टी शहर कमेटी, हाथरस द्वारा बुधवार को विजय दिवस के रूप में जश्न मनाया गया। यह कार्यक्रम घंटाघर स्थित मोहनगंज सेंट जॉन्स स्कूल के बाहर आयोजित किया गया, जहाँ कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाए और सेना की वीरता को सलाम किया। कार्यक्रम के दौरान “हिंदुस्तान जिंदाबाद”, “भारतीय सेना जिंदाबाद”, तथा “मोदी जी जिंदाबाद” जैसे गगनभेदी नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाइयाँ बाँटकर अपनी खुशी का इज़हार किया। इस आयोजन का नेतृत्व भाजपा शहर अध्यक्ष ‘मूलचंद वार्ष्णेय’ ने किया, जबकि संचालन का दायित्व ‘महामंत्री कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय’ ने निभाया। कार्यक्रम में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, तथा मैनपुरी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर संजय सक्सैना, स्मृति पाठक, प्रदीप शर्मा, योगेश सेंगर, मोहित बघेल, शब्बीर अहमद, सुनीता वर्मा, मोहन पंडित एडवोकेट, विष्णु बघेल, संतराज सिंह, रजत अग्रवाल, दिलीप चौधरी, नरेंद्र ग्रोवर, मनोज शर्मा, महेश वर्मा, हिमायूं खान, सुचित्रा जॉन, सभासद क्षमा शर्मा, शुभम कुलश्रेष्ठ, कृष्ण पहलवान एवं सोनिया नारंग सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।