मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स हॉस्पिटल) में हड्डी एवं जोड़ों की बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गठिया, घुटनों का दर्द, कमर और कंधों का दर्द, घुटनों के घिसाव, पुराने असफल ऑपरेशनों से पीड़ित एवं अन्य जोड़ों की समस्याओं से जूझ रहे मरीजों की जांच और परामर्श किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. (लेफ्टिनेंट कर्नल) मनोज कुमार एवं डॉ. ए.के. पाठक ने 70 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया। शिविर में बी.एम.डी. (हड्डी की घनत्व जांच) भी नि:शुल्क की गई तथा रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांचों पर 25% की विशेष छूट भी दी गई। डॉ. (ले. क.) मनोज कुमार ने बताया कि अधिकतर मरीज जोड़ों के दर्द, पीठ व गर्दन दर्द, जन्मजात पैरों की विकृति, गठिया, चलने में लचक, घुटनों में सूजन, कंधों की जकड़न या सूजन, तथा हाथ-पैर में झनझनाहट या सुन्नपन जैसी समस्याओं से ग्रसित थे। उन्होंने आमजन से अपील की कि हड्डी एवं जोड़ों की समस्या को नजरअंदाज न करें और प्रारंभिक लक्षणों में ही विशेषज्ञ से संपर्क करें।
सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि समाज में हड्डी एवं जोड़ों से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे में यह शिविर आमजन के लिए राहत देने वाला साबित हुआ है।”