Friday, May 9, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीमा पर तनाव के बीच भारत सतर्क, टेरिटोरियल आर्मी की तैनाती का फैसला

सीमा पर तनाव के बीच भारत सतर्क, टेरिटोरियल आर्मी की तैनाती का फैसला

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने सेना प्रमुख को टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) को तैनात करने के लिए विस्तृत अधिकार प्रदान कर दिए हैं। यह निर्णय देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान में मौजूद 32 टेरिटोरियल इन्फैंट्री बटालियनों में से 14 बटालियनों को तैनात किया जाएगा। ये तैनाती भारतीय सेना की विभिन्न कमानों — दक्षिणी कमान, पूर्वी कमान, पश्चिमी कमान, मध्य कमान, उत्तरी कमान, दक्षिण-पश्चिमी कमान, अंडमान और निकोबार कमान तथा सेना प्रशिक्षण कमान (ARTRAC) — में की जाएगी।
मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह तैनाती बजट में उपलब्ध निधियों के अंतर्गत या आंतरिक बचत से पुनः विनियोजन के माध्यम से की जाएगी। यदि किसी अन्य मंत्रालय के आग्रह पर तैनाती की जाती है, तो उसका खर्च संबंधित मंत्रालयों के बजट से काटा जाएगा, न कि रक्षा मंत्रालय के बजट से।
यह फैसला भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों को मार गिराया गया था। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने कायराना हमला करते हुए एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार मिसाइलें और आत्मघाती ड्रोन दागे।
पाकिस्तानी हमलों में भारतीय सेना के 15 ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। सेना ने बयान में कहा, “ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और संघर्षविराम उल्लंघनों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया।” भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि भारत अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब दिया जाएगा।