Saturday, May 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम पंचायत मतरौली में ग्राम न्यायालय की सचल लोक अदालत आयोजित

ग्राम पंचायत मतरौली में ग्राम न्यायालय की सचल लोक अदालत आयोजित

ऊंचाहार, रायबरेली। ग्राम पंचायत मतरौली में ग्राम न्यायालय की सचल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 24 मामलों में से 7 वादों का निस्तारण किया गया। यह अदालत माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ऊंचाहार तहसील स्थित ग्राम न्यायालय के ग्राम न्यायाधिकारी परितोष प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
सुनवाई के दौरान गदागंज थाना क्षेत्र निवासी राजू ठेकेदार के मारपीट वाद और ऊंचाहार थाना क्षेत्र के गांव कल्याणी निवासी दिलीप कुमार के एक्सीडेंट वाद का निस्तारण करते हुए 1500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं, थाना डलमऊ निवासी सरजू प्रताप के मारपीट वाद का भी अर्थदंड के माध्यम से समाधान किया गया।
ग्राम न्याय अधिकारी परितोष प्रकाश ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लें और अपने वादों का समाधान करवाएं। पीएलवी जितेंद्र कुमार द्विवेदी ने ग्राम न्यायालय से संबंधित वादों की जानकारी दी और बताया कि लोक अदालत के माध्यम से वादकारियों को शीघ्र व सुलभ न्याय मिल रहा है। लोगों को इस विषय में पम्पलेट बांटकर जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधान प्रतिनिधि अजय गुप्ता ने ग्राम न्यायाधीश का स्वागत किया। इस अवसर पर पेशकार रामकुमार शुक्ल, ग्राम प्रधान कामना गुप्ता, अधिवक्ता प्रदीप सिंह, अधिवक्ता पुष्पेंद्र, ग्राम पंचायत अधिकारी संजीव कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय लेखपाल विकास यादव, पंचायत मित्र मनोज कुमार, राम केवल यादव, सोहन लाल यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।