Saturday, May 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती

कानपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया ने किया। रामादेवी क्षेत्र में आयोजित समारोह में उन्होंने महाराणा प्रताप को भारतीय इतिहास का अमर योद्धा बताया, जिन्होंने मुगल साम्राज्य के विस्तार के विरुद्ध साहसिक प्रतिरोध किया और हल्दीघाटी के युद्ध में अद्वितीय वीरता का प्रदर्शन कर राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान की मिसाल कायम की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती न केवल उनके जन्मदिवस का उत्सव है, बल्कि उनके आदर्शों, बलिदान और देश के प्रति समर्पण को स्मरण करने का अवसर भी है। उन्होंने महाराणा प्रताप को भारत की सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य रत्न बताया।
घाटमपुर क्षेत्र के बाल उद्यान गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में आयोजक मनबोधन सिंह द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मंच पर उपस्थित विधायक अभिजीत सिंह सांगा और विधायिका सरोज कुरील ने भी महाराणा प्रताप के जीवन और संघर्ष पर अपने विचार साझा किए।
सभा में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया ने भारतीय सेना के पराक्रम और देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे सैनिकों के त्याग को नमन करते हुए कहा कि हमारी मातृभूमि की वीर नारियों ने ऐसे साहसी सपूतों को जन्म दिया है, जिनकी वजह से हम आज सुरक्षित हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री पंकज राजावत, सनी सेंगर, अर्पित राणा, बउआ ठाकुर, प्रियांशु ठाकुर, आशुतोष, नितिन सहित बड़ी संख्या में महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।