Saturday, May 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व महामंत्री का हुआ स्वागत

राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व महामंत्री का हुआ स्वागत

फिरोजाबाद। नवनिर्वाचित राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं महामंत्री संगीता तोमर का माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेंश चंद्र यादव ने कहा कि दोनों शिक्षक संघ मिलकर शिक्षक हितों के लिए कार्य करेंगे। जिला प्रवक्ता पंकज भारद्वाज ने संगीता तोमर को महामंत्री बनाए जाने पर कहा कि संगठन में महिलाओं को हिस्सेदारी से महिला शिक्षिकाएं अपनी समस्या का निराकरण कराने में कोई भी उलझन नहीं आएगी। प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा के प्रधानाचार्य परिषद भी शिक्षक संघ के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेगी। महामंत्री संगीता तोमर ने कहा इस बार महिलाओं को संगठन में प्रतिनिधित्व मिला है। मैं शिक्षक हितों के लिए कार्य करूंगी और अपना कर्तव्य का पालन करूंगी। इस अवसर पर राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मुदिता पांडे, अर्चना मौर्य, कुमकुम गुप्ता आदि मौजूद रहे।