फिरोजाबाद। सामाजिक संस्था जन कल्याण विकास समिति द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती और समिति की पूर्व अध्यक्ष स्व. रेशम देवी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम आशा आईटीआई कॉलेज, हिमायूंपुर में आयोजित किया गया।
समिति के प्रमुख सचिव कृष्णमोहन चक्रवर्ती ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. आंबेडकर ने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और समाज में व्याप्त जातीय भेदभाव के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए जीवन भर संघर्ष किया। डॉ. आंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के स्तंभ थे। आज के समय में उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में सत्येंद्र जैन सोली, भगवानदास शंखवार और पवन चक्रवर्ती द्वारा समाजसेवियों को शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मीना राजपूत, नीता पांडे, रविता सिंह, सुमन बौद्ध, डॉ. शशवीर सिंह (पूर्व प्रधान), नरेश शंखवार, रघुराज सविता, पूर्व पार्षद अशोक राठौर, मुकेश पिथौरा, नवल सिंह एडवोकेट, पार्षद प्रतिनिधि रजत राठौर, केडी जाटव, वीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र बघेल, राकेश कुमार, दीपू यादव, मलखान सिंह, सोमेश कुमार, वीरेन दरिया और सुरेश चंद्र तोमर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।