Saturday, May 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाराणा प्रताप चौक व प्रतिमा का सांसद अनूप प्रधान ने किया लोकार्पण

महाराणा प्रताप चौक व प्रतिमा का सांसद अनूप प्रधान ने किया लोकार्पण

हाथरस। क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर के नगला भुस तिराहा, आगरा रोड पर नव निर्मित महाराणा प्रताप चौक एवं प्रतिमा का लोकार्पण भव्य आयोजन के साथ किया गया। यह चौक सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर की विधायक निधि से निर्मित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय शामिल हुए।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि महाराणा प्रताप न केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि उन्होंने स्वतंत्रता, स्वाभिमान और आत्मगौरव के लिए जीवनभर संघर्ष किया। यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को उनके त्याग, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी ने की और मंच का संचालन कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय ने किया। पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि यह चौक महाराणा प्रताप के बलिदान को श्रद्धांजलि है और क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणा का प्रतीक बनेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, डॉली माहौर, पूनम पांडेय, मास्टर सत्यपाल सिंह, रामवीर सिंह परमार, स्मृति पाठक, मूलचंद वार्ष्णेय, प्रदीप शर्मा, योगेश सेंगर, अंकित गौड़, महेश वर्मा, मथुरा प्रसाद गौतम, सुनील गौतम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।