Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैबिनेट मंत्री ने अश्वनी जैन को किया सम्मानित

कैबिनेट मंत्री ने अश्वनी जैन को किया सम्मानित

सिरसागंज। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के अंतर्गत आव गंगा नदी के पुनरोद्धार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक एवं श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। अश्वनी कुमार जैन को यह प्रशस्ति पत्र सत्र 2024-25 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रस्तावित नवप्रवर्तन एवं विज्ञान के लोकप्रियकरण संचार कार्यक्रम, जिनमें नवाचार के कार्यक्रमों की प्रदर्शनी, जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम, अंधविश्वासों के विरूद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम, वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओं के भ्रमण कार्यक्रम को जनजागरूकता के साथ सफलतापूर्वक कराने एवं फिरोजाबाद महोत्सव में उत्कृष्ट संचालन के लिए प्रदान किया गया।