Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कर्मचारियों के हित में हुई चर्चा, जितेन्द्र कुमार को संगठन मंत्री बनाया गया

कर्मचारियों के हित में हुई चर्चा, जितेन्द्र कुमार को संगठन मंत्री बनाया गया

कानपुर। ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में कर्मचारियों के हितों पर चर्चा की गई और संगठनात्मक विस्तार के तहत नए पदाधिकारी की घोषणा की गई। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, कानपुर नगर के पदाधिकारियों ने यह घोषणा की कि लल्लू प्रसाद इंटर कॉलेज, कानपुर के कर्मचारी जितेन्द्र कुमार को जिला संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन जिला अध्यक्ष रितेश कुमार सचान और जिला मंत्री पंकज कुमार वर्मा से दूरभाष पर संपर्क कर, उनके निर्देशानुसार किया गया। संघ के सभी पदाधिकारियों ने जितेन्द्र कुमार को नए दायित्व की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र, उपमंत्री नेबुलाल, सुरेंद्र कुमार यादव, सह मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, शिवबहादुर यादव और प्रदेश महामंत्री भी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकजुट होकर संगठन की मजबूती और कर्मचारियों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।