Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व सांसद व नगर पालिका अध्यक्ष ने छात्रों को वितरित किए टैबलेट

पूर्व सांसद व नगर पालिका अध्यक्ष ने छात्रों को वितरित किए टैबलेट

हाथरस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से संचालित *स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना* के अंतर्गत बागला डिग्री कॉलेज में एक भव्य टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता दिवाकर ने शिरकत की और छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टैबलेट वितरित किए। इस अवसर पर स्वेता दिवाकर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह टैबलेट न केवल पढ़ाई में उपयोगी होगा, बल्कि यह नवाचार, आत्मनिर्भरता और डिजिटल शिक्षा को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने सरकार व संस्थान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों की शिक्षा को प्राथमिकता देना भविष्य के भारत को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। पालिकाध्यक्ष ने कॉलेज प्राचार्य प्रो० डॉ० महावीर सिंह छोंकर सहित समस्त महाविद्यालय परिवार का विशेष स्वागत व सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान मंच पर पूर्व सांसद राजेश कुमार दिवाकर, प्राचार्य प्रो० डॉ० महावीर सिंह छोंकर, डॉ. एम० पी० सिंह और संचालक डॉ० के० एन० त्रिपाठी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरकार की इस पहल की सराहना की।