कानपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया ने लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री राघवेन्द्र सिंह राजू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया ने कहा कि सभी पदाधिकारी जात-पात से ऊपर उठकर समाज के निर्बल और निर्धन वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कुछ अराजक तत्व समाज को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में हम सभी को सजग रहना होगा और एकजुटता बनाए रखनी होगी।
बैठक के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने फर्रुखाबाद जिले में स्थित बस अड्डे पर प्रस्तावित महाराणा प्रताप जी की मूर्ति की स्थापना पर प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक के विषय में जानकारी दी। इस पर मंत्री दया शंकर सिंह ने अधिकारियों से फोन पर कड़ी बातचीत करते हुए रिपोर्ट तलब की और जल्द ही मूर्ति के अनावरण का आश्वासन दिया। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कानपुर दक्षिण में भी महाराणा प्रताप जी की एक विशाल प्रतिमा स्थापित किए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे परिवहन मंत्री ने सहमति प्रदान की और पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर संगठन की ओर से मंत्री दया शंकर सिंह को फतेहपुर में 29 मई को आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। प्रदेश संगठन मंत्री पंकज राजावत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारी समाज के उत्थान और कुरीतियों के खिलाफ कार्यरत हैं। इस बैठक और मुलाकात के दौरान संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।