हाथरस। 16 मई, शुक्रवार को शहर के कुछ हिस्सों में कुल सात घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आरडीएसएस योजना के तहत वितरण परिवर्तकों पर प्रोटेक्शन सिस्टम स्थापित किए जाने के चलते यह बाधा उत्पन्न होगी। इस संबंध में एसडीओ आशीष रत्न ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सासनी प्रथम से जुड़े 11 केवी टाउन-द्वितीय फीडर को कार्य के दौरान बंद रखा जाएगा। यह फीडर शुक्रवार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय के दौरान बिजली से जुड़ा कोई कार्य स्वयं न करें, क्योंकि परीक्षण के दौरान विद्युत आपूर्ति कभी भी आ-जा सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।