मथुरा। गोवर्धन में आगामी गुरु पूर्णिमा मेला, जिसे मुड़िया पूर्णिमा मेले के नाम से भी जाना जाता है, की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया।
यह सात दिवसीय मेला 4 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु श्री गिरिराज महाराज की 21 किलोमीटर लंबी परिक्रमा करने के लिए गोवर्धन पहुंचते हैं। दिन-रात चलने वाली इस परिक्रमा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन जुट गया है।
निरीक्षण के दौरान सौंख चौराहा, दानघाटी क्षेत्र और परिक्रमा मार्ग पर बने सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया गया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने सौंख अड्डे पर हाई मास्क लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दानघाटी मंदिर के आस-पास प्रकाश व्यवस्था की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने ईओ और एसडीएम से सफाई और शौचालयों की उपलब्धता की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों — लोक निर्माण, सिंचाई, वन विभाग, ईओ, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण, ब्रज तीर्थ विकास परिषद — को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने परिक्रमा मार्ग के कच्चे हिस्सों पर छानी गई मिट्टी डालने का निर्देश दिया, जिससे श्रद्धालुओं को कंकड़ आदि से असुविधा न हो।
सड़क मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया गया। अधिकारियों ने गोल्फ कार्ट के माध्यम से पूरे परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की मौजूदा स्थिति पर विचार-विमर्श किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक और सुदृढ़ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रशासन मेले को भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Home » मुख्य समाचार » गुरु पूर्णिमा मेला/मुड़िया पूर्णिमा मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने किया गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण