Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लेखपाल व कानूनगो समय से कराएं समस्याओं का निस्तारण: मंडलायुक्त

लेखपाल व कानूनगो समय से कराएं समस्याओं का निस्तारण: मंडलायुक्त

रायबरेली। मंडलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने शनिवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ तहसील महाराजगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान राजस्व, विद्युत, चकबंदी, पारिवारिक विवाद, स्वास्थ्य, ग्राम पंचायत और पेंशन संबंधी मामलों की शिकायतें सबसे अधिक सामने आईं।
चकबंदी संबंधी शिकायतों पर उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि मामलों की जांच के लिए कमेटी गठित की जाए और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विद्युत विभाग के खिलाफ भी ग्रामीणों और पत्रकारों ने कई शिकायतें दर्ज कराईं। पत्रकारों ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी न तो फोन उठाते हैं और न ही समस्याओं का समाधान करते हैं। साथ ही, यदि उनके कार्यों पर कोई खबर प्रकाशित होती है तो वे द्वेषपूर्ण रवैया अपनाते हुए बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देते हैं। इस पर मंडलायुक्त ने जांच के आदेश दिए।
बछरावां क्षेत्र में जमीन विवाद से जुड़ी एक शिकायत में खतौनी में गलत नाम दर्ज होने की बात सामने आई, जिस पर डॉ. जैकब ने जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के बाद संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर जाकर मामलों की जांच करें और यदि संभव हो तो उसी दिन समस्या का समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतों के भी आपसी सुलह, विचार-विमर्श व त्वरित कार्यवाही के जरिए निस्तारण की बात कही।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 85 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 10 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश के साथ सौंपा गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा, एसडीएम महाराजगंज सचिन यादव, तहसीलदार मंजुला मिश्रा, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।