ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना द्वारा पिछले छह वर्षों से चलाए जा रहे सामुदायिक विकास कार्यक्रम ‘बालिका सशक्तिकरण अभियान’ के इस वर्ष के सत्र की भव्य शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव और प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने बालिकाओं के साथ केक काटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के उत्तरा महिला क्लब की उपाध्यक्ष संगीता सिन्हा रे एवं अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अनुपमा श्रीवास्तव ने कहा कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो उसे लक्ष्मी कहा जाता है। ये बालिकाएं भी हमारे लिए लक्ष्मी समान हैं। जब ये सशक्त होंगी, तो न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरा समाज सशक्त होगा। उन्होंने एनटीपीसी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की और इसे समाज की बुनियाद को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
कार्यक्रम में परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान एनटीपीसी के देशभर में स्थित 42 विद्युत परियोजनाओं में प्रतिवर्ष चलाया जाता है। अब तक इस पहल के माध्यम से 10,000 से अधिक ग्रामीण बालिकाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान को संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुका है।
मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि इस कार्यशाला में 120 ग्रामीण बालिकाएं अगले एक माह तक शिक्षा, व्यक्तित्व विकास, स्वास्थ्य, सुरक्षा, खेलकूद एवं सामाजिक विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। उनके रहने-खाने और समग्र देखभाल की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में ग्रामीण बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया, विशेषकर जल संरक्षण पर आधारित प्रस्तुति को सराहना मिली। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक स्नेहा त्रिपाठी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उपमहाप्रबंधक डॉ. दिशा अवस्थी ने किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अनुरक्षण एवं प्रचालन आशुतोष विश्वास, प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की उपाध्यक्ष झुमिता विश्वास, रूमा सरकार, सभी विभागाध्यक्ष, डीसी, सीआईएसएफ के अधिकारी अजय त्रिपाठी, यूनियन के अध्यक्ष एवं महासचिव, डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मिश्रा तथा एनटीपीसी अधिकारी, बालिकाओं के अभिभावक एवं परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।