आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल ने सिग्नल एवं दूरसंचार (टेलीकॉम) विभाग के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित डिपो भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने भवन का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। यह नया भवन तकनीकी रूप से उन्नत संचार उपकरणों, प्रशिक्षण कक्षों एवं कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक कार्यस्थल से युक्त है।
इस डिपो भवन के निर्माण का उद्देश्य सिग्नलिंग और दूरसंचार विभाग के कार्यों में समन्वय, दक्षता और निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाना है। इससे न केवल विभागीय कार्यों की गुणवत्ता में वृद्धि होगी, बल्कि कर्मचारियों को बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध होने से यात्रियों को भी अधिक सुरक्षित और समयबद्ध सेवाएं मिलेंगी। यह भवन आधुनिक रेलवे संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उद्घाटन अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रनव कुमार, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) सुबोध राजपूत, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हर्षिकेश मौर्य, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (समन्वय) आर.के. बघेला, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/कैरेज वैगन राजकुमार वर्मा, मंडल परिचालन प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव सहित मंडल के समस्त शाखा अधिकारी, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।