फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने फिरोजाबाद में पार्टी सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में दंगे होते थे और कर्फ्यू लगाया जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश को दंगा मुक्त बना दिया है। उन्होंने कहा कि अब थानों में आम जनता की सुनवाई हो रही है। जो अपराधी पुलिस की बात नहीं मानते, वे या तो जेल में हैं या फिर मारे जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के बीच चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा कि राजनीति में डीएनए की नहीं, विकास की बात होनी चाहिए।स्वामी प्रसाद मौर्य के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बयान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद ने पाँच साल तक भाजपा के साथ रहकर सत्ता की मलाई खाई, अब जब वह नहीं मिल रही है तो वे खीझ निकाल रहे हैं। विदेशों में सांसदों के डेलिगेशन भेजने के सवाल पर राजभर ने कहा कि भारत की तीनों सेनाओं ने अद्वितीय साहस का परिचय दिया है। पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को सटीक निशाना बनाया गया, जिसके प्रमाण अब पाकिस्तान स्वयं दे रहा है। करणी सेना और रामजीलाल सुमन के बीच हुए विवाद पर उन्होंने रामजीलाल द्वारा मायावती के साथ गेस्ट हाउस कांड का सामना करने की बात का उल्लेख किया।