फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद के निर्देशन में फूड विभाग के अधिकारियों ने गंज मौहल्ला स्थित रामबाबू एण्ड संस और कोटला रोड स्थित अग्रवाल प्रोवीजन स्टोर की दुकान से खाद्य प्रदार्थो के सैम्पिल लिये है।
नवरात्र के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए वृत में प्रयोग की जाने वाली खाद्य प्रदार्थो की शुद्वता सुनिश्चित करने के लिए कई जगह नमून लिए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर मजिस्टेªट शीतला प्रसाद और फूड विभाग के उच्च अधिकारी बीएसकुशवाह के शहर के कई जगहों पर खाद्य प्रदार्थो के सैम्पिंल लिये है। उन्होंने खाद्य प्रदार्थो की गुणवत्ता जाने के लिए गंज मौहल्ला स्थित रामबाबू एण्ड संस से कूटु का आटा और सिंघारे के आटे के नमूने लिए है। वही कोटला रोड स्थित अग्रवाल प्रोवीजन स्टोर से सिंघारे के आटे के सैम्पिल लिए गये है।
वही टूण्डला में ईजीडे स्टोर से आलोक कुमार एफएसओं ने साबूदाना का नमूना संकलित किये है। कार्यवाही के दौरान फूड विभाग के अधिकारियों के साथ गजराज सिंह, सुनील शर्मा मौजूद रहे।