हाथरस। नगर में आगामी मानसून सीजन में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा नाला सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ वार्ड संख्या 31 के अंतर्गत पुरानी मिल के निकट पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि नगर में बरसात के दौरान जलभराव एक गंभीर समस्या बन जाती है, जिसे रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। नगर के विभिन्न वार्डों में बड़े पैमाने पर नालों की सफाई कराई जाएगी, ताकि बारिश के समय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद हाथरस को स्वच्छ, सुंदर और जलभराव-मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। इस अभियान के माध्यम से न केवल जल निकासी को सुचारू बनाया जाएगा, बल्कि स्वच्छता अभियान को भी नई गति मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर के साथ-साथ अतुल चौधरी, वीना जैन, अशोक गोला, सुंदरम शर्मा, दिनेश कुमार नन्हे, दिनेश उपाध्याय, धीरज जैन, राहुल शर्मा (पतंजलि), विशंभर सिंह यादव, मिलन अग्निहोत्री, अमित भौतिक, कृष्णा चौधरी एवं नगर पालिका के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » जलभराव से निजात दिलाने के लिये पालिकाध्यक्ष ने किया नाला सफाई अभियान का शुभारंभ