Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाकपा ने नोटबंदी के विरोध में दिया धरना

भाकपा ने नोटबंदी के विरोध में दिया धरना

2016-11-28-08-ravijansaamna
गांधी पार्क में धरना देते हुये भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी।

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने संयुक्त रूप से नोटबंदी से जनता के मध्य व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में रूद्रदत्त पालीवाल की अध्यक्षता में गांधी पार्क में गांधी जी की मूर्ति के समक्ष धरना दिया गया।
धरना स्थल पर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर यादव को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि आठ नवम्बर को बिना व्यवस्था किये हुये अचानक पांच सौ व एक हजार के नोटों को बंद कर दिया गया। इससे जनपद के 90 प्रतिशत कारखानों में बैंकों में कैश की कमी के कारण लाखों श्रमिक बेरेाजगार होकर घर बैठे हुये हैं जो लोग काम कर रहे हैं उन्हें पुराने नोटों का भुगतान किया जा रहा है। कैश की कमी के कारण मजदूर कर्ज लेने को विवश है। भुगतान के लिये लाइन में लग डंडे भी खाने को मजबूर है। देश की बैंको में कैश के अभाव में त्राहि-त्राहि मची हुई है। काले धन वालों के घर बैठे कैश बदले जा रहे हैं, अभी तक न काला धन देश के अंदर और न विदेश का निकल पाया है। इसलिए पार्टी मांग करती है कि अपने प्रभावशाली हस्तक्षेप से नोट-कैश व्यवस्थ्ज्ञा को संतुलित बनाने के लिये कार्यवाही करें। धरना स्थल पर हुई सभा को नवल सिंह एडवोकेट, पुत्तू सिंह राठौर, भूरी सिंह यादव, महेश चंद्र शंखवार, बख्तयार अहमद, सोनेश कुमार चक, प्रभूदयाल प्रजापति, महबूब अली, बसीर अहमद, कृष्णमोहन चक्रवर्ती, सौरभ तौमर, श्रीमती सकीना, रमेश चंद्र राजपूत, प्रमोद कुमार गर्ग, कृपाल सिंह आदि ने मंच को संबोधित किया।