ऊंचाहार, रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर कक्षा 6 से 8 के सभी परिषदीय पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन धूमधाम से किया गया। इसकी औपचारिक शुरुआत कंपोजिट विद्यालय बिकई में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम की व्यवस्था खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह के मार्गदर्शन में विद्यालय प्रभारी अनिल कुमार और विद्यालय स्टाफ के सहयोग से की गई। समर कैंप में बच्चों ने पारंपरिक ढोल-नगाड़े, घोड़े के डांस, मिट्टी के खिलौने, झोपड़ी निर्माण, शिक्षा सहायक सामग्री की प्रदर्शनी, सेल्फी प्वाइंट, मेंहदी कला और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से खूब मस्ती की। प्राथमिक विद्यालय भावनीदीनपुर के सहायक अध्यापक व जनपद के डांसिंग गुरु कौशलेश मिश्रा ने अल्प समय में बच्चों को मंचीय प्रस्तुतियों के लिए तैयार किया, जिसे सभी ने सराहा।
बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए शिक्षकों और स्टाफ को बधाई दी और बच्चों को शासन की मंशा के अनुरूप समर कैंप के उद्देश्यों से जोड़ने की प्रेरणा दी। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी और ग्राम प्रधान ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए बच्चों के हित में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्वेता शर्मा ने किया जबकि टीएलएम प्रदर्शनी का जिम्मा अमित कुमार मौर्य ने संभाला। इस अवसर पर दिनेश सिंह, सत्येश वर्मा, जितेंद्र सिंह, अतीश कुमार, रामनरेश, सीमा कुमारी, राम सागर, प्राकुर सैनी, वंदना मिश्रा, रीमा कुमारी, आशा मौर्या, पुष्पा, रामकिशोर, विनोद समेत कई शिक्षकगण मौजूद रहे। समर कैंप ने न केवल बच्चों को रचनात्मकता और आनंद से जोड़ा, बल्कि शिक्षा के साथ मनोरंजन का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत किया।