Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्लेसमेंट डे पर 23 अभ्यर्थी हुए चयनित

प्लेसमेंट डे पर 23 अभ्यर्थी हुए चयनित

रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला), रायबरेली में दिनांक 21 मई 2025 को ‘प्लेसमेंट डे’ के अवसर पर एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्धमान लिमिटेड, बड्डी (चंडीगढ़) के प्रतिनिधियों आदित्य मौर्य और दिनेश कुमार यादव ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। रोजगार मेले में कुल 43 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 23 को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ₹12,750 मासिक वेतन के साथ-साथ आवास, कैंटीन और चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस आयोजन में कार्यदेशक अब्दुल सलीम, कंचन विश्वकर्मा, अंकित यादव, अनुदेशिका ऋचा द्विवेदी सहित कई प्रशिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई। प्लेसमेंट इंचार्ज शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें मेहनत व लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी।