ऊंचाहार, रायबरेली। भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा रोडवेज बस स्टेशन, सलोन में संचालित नि:शुल्क प्याऊ कैंप का आज तीसरा दिन रहा। इस पुण्य कार्य में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी, दिव्यांग शिक्षक भूपेंद्र सिंह गौरा, शिक्षक शैलेश कुमार मौर्य (रोहनिया), मोहम्मद आजम (मंत्री, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ), एवं उपाध्यक्ष सत्येंद्र जोशी ने सहभागिता की और स्काउट गाइड संस्था की पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य ग्रीष्म ऋतु में जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड डॉ. साधना शर्मा के नेतृत्व में विगत कई वर्षों से चलाया जा रहा है। जब भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान होते हैं, ऐसे में मुसाफिरों को ठंडा पानी उपलब्ध कराना वास्तव में एक अनुकरणीय कार्य है। स्काउट गाइड के बच्चे जैसे ही बस आती है, जग और गिलास लेकर यात्रियों को पानी पिलाने दौड़ पड़ते हैं। यह दृश्य मानवीय संवेदनाओं और सेवा भाव का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है। सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने बताया कि यह प्याऊ 19 मई 2025 से 27 मई 2025 तक चलेगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि सब मिलकर इस सेवा कार्य को सफल बनाएं और साथ ही अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करें। इस अवसर पर गाइडर अनन्या, रोशनी, लक्ष्मी, खुशबू, सोनाली, सुरेखा जोशी, स्काउट मास्टर कदीर अहमद, राजपाल, अर्जुन, अरुण, अर्पिता आदि का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।
Home » मुख्य समाचार » भीषण गर्मी में भारत स्काउट गाइड संस्था चला रही नि:शुल्क प्याऊ, मुसाफिरों को मिल रही राहत