Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास खंड फिरोजाबाद में 14 स्वयं सहायता समूहों को किया ऋण वितरण

विकास खंड फिरोजाबाद में 14 स्वयं सहायता समूहों को किया ऋण वितरण

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनार्न्तगत गठित स्वयं सहायता समूहों का ऋण वितरण हेतु सीसीएल कैंप का आयोजन विकास खंड फिरोजाबाद के सभागार में किया गया। कैंप में 27 स्वयं सहायता समूहों को संबंधित शाखा प्रबंधकों द्वारा ऋण स्वीकृत किया गया।
विकास खंड फिरोजाबाद के सभागार में सीडीओ शत्रोहन वैश्य के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनार्न्तगत गठित स्वयं सहायता समूहों का ऋण वितरण किया गया। कैंप में 14 स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण किया गया। सीसीएल कैंप में प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव, शाखा प्रबंधक केनरा बैक अलीनगर केंजरा, बैंक आफ बडोदा राजा का ताल, यूनियन बैंक दबरई, केनरा बैंक लालऊ जरौली कला, आर्यावृत बैंक आसफाबाद मुख्य शाखा, श्याम पांडेय, नेत्रपाल सिंह बीएमएम, अजय कीर्ति, जितेंद्र गौतम, रश्मी राठौर, अजय पाल सिंह, बृजेश निषाद, गौरव यादव, हेमलता, सौरभ बघेल, रीतेश शर्मा, हाजी नसीर अहमद, रचना दीक्षित, थाना सिंह, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।