ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। एनटीपीसी परिसर के साथ साथ आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान के अलावा जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला में भाग ले रही बालिकाओं के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुतियों तथा जादुई करिश्मों से सुखा, गीला तथा अन्य तरह के कचरे के निस्तारण एवं प्लास्टिक और पालीथीन को निषेध किए जाने हेतु सभी को सचेत किया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी के द्वारा बालिकाओं से सवाल पूछे गए जिनका जेम की बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक जवाब दिया। प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने बच्चों की जिज्ञासा की सराहना करते हुए साफ सफाई को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने के साथ साथ सफाई श्रृंखला बनाने की अपील की।
परियोजना प्रमुख व कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। महाप्रबंधक अनुरक्षण एवं प्रचालन आशुतोष विश्वास, प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की उपाध्यक्ष झुमिता विश्वास, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, सीएमओ डॉ मधु सिंह, अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव सहित बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। वरिष्ठ प्रबंधक श्रीनिवास शर्मा ने प्रोग्राम का संचालन किया। आगामी इकतीस मई तक स्वच्छता जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एनटीपीसी द्वारा आयोजित होते रहेंगे।