मुंशीगंज, रायबरेली। सदर तहसील क्षेत्र के मुंशीगंज से डलमऊ रोड को जोड़ने वाले मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण के कारण वाहनों का डायवर्जन शहीद स्मारक-एम्स संपर्क मार्ग की ओर कर दिया गया था। बढ़े हुए यातायात दबाव के चलते यह मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो गया था, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस बदहाल मार्ग के सम्बन्ध में ‘जन सामना’ समाचार द्वारा 20 मई को प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया गया था। खबर छपते ही विभाग ने समस्या का संज्ञान लेते हुए शहीद स्मारक-एम्स सम्पर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है। आज बुधवार की दोपहर शहीद स्मारक-एम्स सम्पर्क पर कामगारों द्वारा रोलर आदि के माध्यम से मार्ग की सतह को बराबर करते देखा गया। आशा है कि विभागीय अधिकारी जल्द मरम्मत का कार्य पूरा कर लेंगे। साथ क्षतिग्रस्त मार्ग के गड्ढे आदि बराबर हो जाने से अब राहगीरों को खतरे का डर नहीं है। मार्ग के बन जाने से व्यापारियों के लिए भी यातायात सुगम हो सकेगा। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया है। क्षेत्रवासियों धर्मेन्द्र त्रिवेदी, राम सिंह यादव, रितेश श्रीवास्तव, पवन और शुभम शर्मा ने मरम्मत कार्य शुरू होने पर खुशी जाहिर की। लोगों को उम्मीद है कि अब इस मार्ग से सुरक्षित और सुगम यातायात संभव होगा।