Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में नाकाम भाजपा सरकारः अतुल सिंह

मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में नाकाम भाजपा सरकारः अतुल सिंह

ऊंचाहार, रायबरेली। आम जनमानस मूलभूत जरूरत के लिए जद्दो जहद में लगा हुआ है। सरकार उनकी जरूरत को पूरी करने में नाकाम है। भाजपा सरकार केवल समाज में जहर घोलकर ‘बांटो और राज करो’ की नीति पर चल रही है। यह विचार कांग्रेस के प्रदेश सचिव और विधानसभा में पूर्व प्रत्याशी रहे अतुल सिंह ने क्षेत्र के कई गांव में आयोजित सभाओं में व्यक्त किया।
उन्होंने ऊंचाहार के जसौली, चकमिलिन का पुरवा, कोटरा, पूरे व्यास बाग आदि गांव में नुक्कड़ सभा, चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की नीति और रीति बताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, बिजली की कटिंग से लोग परेशान हैं, लोगों का बिजली का बिल अनाप-शनाप आ रहा है जिसकी शिकायत अधिकारियों से करूंगा। भाजपा सरकार में जनता का उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है, भाजपा आपस में लड़ाकर अपना काम निकालना चाहती है, लेकिन जनता इनके बरगलाने में नहीं आएगी। आवारा पशु से किसान हमारा बहुत परेशान है। राहुल गांधी जी देश की जनता के साथ खड़े हैं। मैं गांव-गांव जाकर जनता से सीधा संवाद करता हूं। भाजपा सरकार में गरीबों की जमीन पर दबंग लोग कब्जा कर रहे हैं। यहां पर ग्रामवासी उर्मिला, शिवमती ने बताया कि पेंशन नहीं मिल रही है। अमित कुमार, राजा राम ने बताया कि पीने के पानी की बहुत समस्या है, कोई सुनने वाला नहीं है। इस पर उन्होंने कहा कि पेंशन एवं पीने के पानी के लिए अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द समस्या का निदान करने का प्रयास करूँगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव शैलेंद्र सिंह, विनोद मौर्य, मोहम्मद शमशाद, गोलू अग्रहरि, अंबिका मौर्य, शिवम यादव, तीरथ लाल यादव, रवि सिंह, अविनाश सिंह, राघवेंद्र सिंह, रोहित पुष्पकर, पूजा यादव, अर्चना सरोज, संतलाल सरोज, फिरोज, कैलाश पाल, संतलाल लोधी, रिंकू यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।