Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान की निर्मम हत्या करने के आरोप में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

किसान की निर्मम हत्या करने के आरोप में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

-रुपयों का लेन-देन बना हत्या का कारण
-तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल
कानपुर: जन सामना संवाददाता। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के थाना सजेती पलिस टीम द्वारा ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश 72 घण्टे में करने का दावा किया गया है और किसान की निर्मम हत्या करने के आरोप में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि बिगत 18 मई 2025 को सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंखेड़ा में धर्मेद्र सचान उर्फ कुर्री सचान की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्यूवेल पर हत्या कर दी गई थी। सूचना पर एसीपी घाटमपुर एवं थानाध्यक्ष सजेती व फॉरेंसिक फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वॉड द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई थी। अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मामले का खुलासा करते हुए मोतीपुर कुआं खेड़ा निवासी अभियुक्त पप्पू उर्फ उदय नारायन, सुरेश व कमलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर दक्षिण महेश कुमार के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में पप्पू उर्फ उदय नारायण द्वारा बताया गया कि उसने धर्मेंद्र उर्फ कुर्री से 2 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे, जिसमें से कुछ पैसे वापस कर दिए थे।

बचे हुए पैसों के लिए धर्मेंद्र उर्फ कुर्री आए दिन रास्ते में रोक कर पैसा मांगता था। इसके अलावा सुरेश और कमलेश, धर्मेंद्र उर्फ कुर्री के बटाईदार हैं। दोनों का विवाद भी धर्मेंद्र उर्फ कुर्री से था। इसी विवाद को सुलझाने के लिये रात हम तीनों धर्मेंद्र उर्फ कुरीं से बातचीत करने उसके ट्यूब वेल पर गए। बताया गया कि विवाद कम होने के बजाय इतना बढ़ गया कि सूजा से गोदकर उसकी हत्या करके शव को पास के खेत में फेंक दिया था।
घटना का अनावरण करने में वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश राय, उ0नि0 गजेन्द्र सिंह, नंदू सिंह, अजय कुमार गंगवार, कुशलवीर राठी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।