Saturday, May 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेंशनर भवन का किया लोकार्पण

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेंशनर भवन का किया लोकार्पण

रायबरेली। वित्त एवं संसदीय मंत्री सुरेश खन्ना ने कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित पेंशनर भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन जनपद के पेंशनरों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी, जहां वे अपने सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पेंशनरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस भवन के निर्माण से उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर पेंशनर भवन के निर्माण और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पेंशनर दिवस के अवसर पर जनपद में पेंशन भवन बनाने की मांग की गई थी, इस पेंशनर भवन का निर्माण 17.57 लाख रुपए से कराया गया है, जिला प्रशासन के सहयोग से सीएसआर फण्ड से फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था कराई गई है। यह भवन आज पेंशनरों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों ने अपने सेवा कार्य के दौरान जनपद के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक अदिति सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, कोषागार निदेशक विजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ० भावना श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार वर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल, पेंशनर एसोसिएशन से बीएन यादव, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, बीएस सक्सेना, दयाराम यादव, आरबी वर्मा सहित अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।