हाथरस। सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव टीकरी खुर्द की ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर सत्यापन किया। जांच के दौरान ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने विरोध करते हुए टीम से तीखी नोकझोंक की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा विकास कार्यों में घोटाले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन किया। जांच के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) स्वाती भारती के नेतृत्व में टीम में जिला कोऑर्डिनेटर अशोक चौहान, दुष्यंत कुमार और सहायक अभियंता दीपक कुमार को शामिल किया गया। जांच टीम जब ग्राम में पहुंची और विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन शुरू किया, उसी दौरान ग्राम प्रधान पक्ष के लोग वहां आ पहुंचे और जांच का विरोध करने लगे। टीम और प्रधान पक्ष के बीच तीखी बहस हुई, जिससे गांव में माहौल गर्मा गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। हंगामे के बावजूद जांच टीम ने अपना कार्य जारी रखा और विभिन्न विकास कार्यों की स्थिति का अवलोकन किया। जांच पूरी करने के बाद टीम जिला मुख्यालय को लौट गई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने बताया कि ग्राम पंचायत टीकरी खुर्द में कराए गए विकास कार्यों को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी बिंदुओं की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी।
Home » मुख्य समाचार » डीएम के निर्देश पर बीएसए के नेतृत्व में जांच टीम ने किया गांव टीकरी में विकास कार्यों का सत्यापन, प्रधान पक्ष ने किया हंगामा