देसी शराब की दुकान पर हुआ था विवाद, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
फिरोजाबाद। देसी शराब की दुकान पर हेड फोन लगाकर तेज आवाज में बात करने से टोकने पर आरोपी ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। उसके बाद मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
थाना उत्तर क्षेत्र के ककराउ गांव निवासी 33 वर्षीय संजय पुत्र राजेंद्र सिंह शुक्रवार को ककराउ देसी शराब की दुकान पर बैठकर शराब पी रहा था। वहीं, कुछ लोग और भी बैठकर शराब पी रहे थे। एक युवक कान में ईयर लीड लगाकर तेज आवाज में बातें कर रहा था। संजय के टोकने से वह नाराज हो गया। वह वहां से चला गया और फिर वापस चाकू लेकर लौट आया। उसने चाकू से संजय की गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। जानकारी होने पर थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, जबकि आरोपी की तलाश शुरू कर दी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में भी कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है। एसपी सिटी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।