Saturday, May 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजकीय शिक्षक संघ ने प्रभारी डीआईओएस से की शिष्टाचार भेंट

राजकीय शिक्षक संघ ने प्रभारी डीआईओएस से की शिष्टाचार भेंट

फिरोजाबाद। राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय हाईस्कूल के जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा दिए गए टैबलेट को देकर सम्मानित किया गया। वहीं राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संजीव यादव के संयुक्त नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मुदिता पांडे से उनके कार्यालय सिविल लाइन दबरई में शिष्टाचार भेंट की एवं राजकीय शिक्षकों की लंबित प्रकरणों, समस्याओ (एनपीएस, कैशलेस हेल्थ कार्ड, मेडिकल क्लेम आदि) पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कराने का आश्वासन दिया गया। डीाआईओएस ने सत्र 2023-24 में इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले राजकीय इंटर कॉलेज नगला बल्ल की छात्रा दिव्या एवं हाईस्कूल में सर्वोत्तम अंक प्राप्तकर्ता राजकीय हाई स्कूल दबरई के छात्र दिलीप कुमार को शासन से प्राप्त टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने भी दोनों छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संजीव यादव, जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव, जिला मंत्री संगीता तोमर, पूर्व जिला मंत्री डॉ शैलेंद्र यादव, प्रधानाचार्या सरिता सिंह शामिल रहे।